Sanam Re Song Hindi Lyrics

Published on: Friday 26 February 2016
Sanam Re Romantic Song

Sanam Re Love Song Lyrics in Hindi
--------------------------
हो....... 
ओ........... 
भीगी भीगी सड़कों पे मैं 
तेरा इंतज़ार करूं 
धीरे धीरे दिल की ज़मी........ को 
तेरे ही नाम करूं 
खुद को मैं यूँ खो दूँ 
कि फिर ना कभी पाऊं 
होले होले ज़िंदगी को 
अब तेरे हवाले करूँ 
 सनम रे सनम रे 
तू मेरा सनम हुआ रे 
सनम रे सनम रे 
तू मेरा सनम हुआ रे 
करम रे करम रे 
तेरा मुझपे करम हुआ रे 
सनम रे सनम रे 
तू मेरा सनम हुआ रे 
हो...........  ओ........ 
तेरे करीब जो होने लगा हूँ 
तो टूटे सारे भरम रे 
सनम रे सनम रे 
तू मेरा सनम हुआ रे 
सनम रे सनम रे 
तू मेरा सनम हुआ रे 
हो...........  ओ........ 
--------------------------------------
बादलों की तरह ही तो 
तूने मुझपे साया किया है 
बारिशों की तरह ही तो 
तूने खुशियों से भिगाया है 
आँधियों की तरह ही तो 
तूने होश को उड़ाया है 
मेरा मुक्कदर संवारा है यूं 
नया सवेरा जो लाया है तू 
तेरे संग ही बिताने है मुझको 
मेरे सारे जनम रे 
सनम रे सनम रे 
तू मेरा सनम हुआ रे 
सनम रे सनम रे 
तू मेरा सनम हुआ रे 
करम रे करम रे 
तेरा मुझपे करम हुआ रे 
सनम रे सनम रे 
तू मेरा सनम हुआ रे 
हो...........  ओ........ 
हो...........  ओ........ 
------------------------------------------------